Table of Contents
New POCO X6 Pro Smartphone: सस्ते दामों में शानदार फीचर्स के लिए प्रसिद्ध कंपनी पोको ने आज एक और नया धमाका के साथ भारतीय बाजार में शोर मचाया है, दरअसल पोको ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन को 13 मार्च 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, 11 मार्च को पोको ने इसकी लांचिंग तारीख को लेकर जानकारी दी थी।
जिसमें कहा था कि पोको X6 5G स्मार्टफोन मार्च को दोपहर 12:00 बजे में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन निर्माता पोको कंपनी ने कम दाम के साथ फोन को लॉन्च किया है, जिसे भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जा रहा है।
जिसकी चर्चा पिछले कई दिनों से चल रहा था पोको के ग्राहकों को इस फोन का काफी दिनों से बेहद इंतजार था। पोको के द्वारा लॉन्च किए गए इस फोन का नाम New POCO X6 Pro है, इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।
अब हम आपको इस लेख के माध्यम से पोको X6 स्मार्टफोन के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां बताएंगे जैसे की :- Display, Processor , Camera, RAM & Storage, Features, Price आदि।
New POCO X6 Pro Smartphone Specification
Feature | Specification |
Body | Sleek 7.69 mm slim body with minimal bezels |
Display | 16.94 cm ( 6.67 inch ) Full HD+AMOLED display, Corning Gorilla Glass 5 |
RAM | 8GB |
ROM | 12GB |
Expandable Storage | Expandable up to TB |
Camera | Dual-camera |
Main Camera | 108MP main lens with 3x in- sensor zoom |
Secondary Camera | 2MP depth sensor |
Front Camera | 16MP |
Processor | MediaTek Dimensity 6080 |
Battery | 5000mAh Weeked Battery, standby time:26.5 day |
POCO हमेशा हाई परफार्मेंस फोन को कम से कम दामों पर लॉन्च करने की कोशिश करता है। इसी कोशिश के साथ कंपनी ने X-सीरीज में एक नया मिड-रेंज New POCO X6 Pro Smartphone भारत में लॉन्च कर दिया है।
जो लोग नही जानते हैं, तो जानकारी किए लिए बता दे की मिडियाटेक डाइमेंशन 8300 चीपेस्ट की घोषणा कंपनी ने 2023 में की थी। मिड रेंज चीपेस्ट के तौर पर पेश किया गया डाइमेंशन 8300 अल्ट्रा, Qualcomm की हाल ही में लॉन्च किया गया 7 जेन 2 SoC चिपेस्ट का इस्तमाल किया गया है।
यह 5G चिपेस्ट ऑन-डिवाइस जनरेटिव AI क्षमताव को शामिल करता है और ऑलबिग कोर को प्रदार्शित करता है। TSMC की दूसरी पीढ़ी की 4nm प्रक्रिया का उपयोग करके निर्मित डाइमेंशन 8300 अल्ट्रा में एक ओक्टा कोर CPU है। पोको X6 सीरीज की बात करे तो यह पुष्टि हो चुकी है कि यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट अमेजॉन पर भी उपलब्ध कर दिया गया है।
पोको X6 में 1220×2712 पिक्सल रेजिल्युशन वाला 6.67 इंच का OLDE डिस्प्ले है कवर्ड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स तक की पिक ब्राइटनेश देता है। स्मार्टफोन का डिस्प्ले कोर्निंग गोरिला ग्लास विक्ट्स की एक परत से सुरक्षित है।
New POCO X6 Pro Smartphone Display
इस फोन के डिस्प्ले की बात करे तो कंपनी ने 16.94cm ( 6.67 inch ) Full HD अमोलेड डिस्प्ले और उसके साथ -साथ गोरिला ग्लास 5 दिया हुआ है।
जो की काफी बेहतर और काफी आकर्षित भी है इसकी रेगुलर बिक्री 13 मार्च 2024 दिन ( सोमवार ) को 12 बजे से प्रारंभ हो चुकी है तथा इस फोन को आप आसानी से अपने घर बैठे ऑनलाइन भी खरीद सकते है।
New POCO X6 Pro Processor
इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 SoC चिपेस्ट का प्रयोग किया गया है। तथा इस फोन में मेडिटेक Dimensity 8300 Ultra SoC प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है, जो इस सीरिज के पिछले स्मार्टफोन से 24% ज्यदा बेहतर है।
सॉफ्टवेयर की बात करे तो इस स्मार्टफोन में बेस्ड HyperOS चलता है, इसमें 3 बार सोफ्टवेयर अपडेट आयंगे, और 4 साल तक सिक्योरटी अपडेट्स दिए जायंगे।
New POCO X6 Pro Camera
फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जो New POCO X6 Pro के पिछले हिस्से में यानी रियल में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में दो मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।
फोन के फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है। POCO X6 Pro 5G पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G ब्लूटूथ 5.2 गैलीलियो NFC, USB टाइप -C पोर्ट 3.5 mm ऑडियो जैक वाई-फाई आदि शामिल है।
New POCO X6 Pro RAM, Storage & Battery
पोको स्मार्टफोन में Storage & RAM की बात करें तो, New POCO X6 Pro 5G Smartphone में 12GB तक RAM दिया गया है और यह Qualcomm चीपेस्ट द्वारा संचालित है, Android 13 पर चलने वाले POCO X6 में 5000 mAh की बैटरी भी है। डिवाइस में दो स्टोरेज ऑप्शन दिए गए है।
वही 256GB और 512GB ड्यूल सिम वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके उपर कंपनी की MIUI 14 की परत है। वही बैटरी की बात की जाए तो पोको एक्स-6 आईपी-54 रेटिंग के साथ आता है। जी इसे धुल और पानी से बचाता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दिया है जिसे चार्ज करने के लिय 67 वाट का फास्त चार्जिंग भी दिया है।
New POCO X6 Pro Smartphone Price & Offers
कंपनी ने पोको X6 के एक से ज्यदा वेरिएंट लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत निम्नलिखित है |
- 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 9,9991 रूपए है |
- 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रूपए है |
- 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रूपए है |
- 8GB+256 वेरिएंट की कीमत 24,999 रूपए है |
इन फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. फोन की पहली बिक्री 13 मार्च 2024 से फिलिप्कार्ट पर शुरू हो चुकी है। इन फ़ोनों पर ICICI Bank कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रूपए का बोनस भी लॉन्च ऑफर के तौर पर दिया जायगा।
New POCO X6 Pro Smartphone Design
POCO X6 Pro 5G की पहली झलक अच्छी है इसे काले, पीले, ग्रे, रंगों में लॉन्च किया गया है। ग्रे और काले रंग के वेरियंट ग्लोशी फिनिश लुक देता है।
जबकि इसके पीले रंग के विकल्प को कंपनी POCO Yellow कहती है। हालाकी रंग की सबकी अपनी अलग – अलग पसंद है, वही इसका ग्रे रंग का मॉडल सबसे ज्यदा आकर्षित करता है।
लेकिन ग्लोशी फिनिश के साथ इस पर उंगलिया काफी आसानी से छप जाती है| साथ ही ये फिसलने में भी माहिर है, लेकिन साथ मिलने वाले कवर से आप इन निशानों और फिसलन से छुटकारा पा सकते है क्योकि कंपनी कवर भी इसके साथ काफी शानदार दे रही है |
Related Posts:
Nokia Infinity Pro 5G Smartphone: धांसू कैमरा जिसके फीचर जानकारी हो जाओगे हैरान
अंतिम शब्द
आज के इस आर्टिकल में हमने विस्तृत रूप से चर्चाएं की हुई है की आपको पोको x6 स्मार्टफोन को खरीदना चाहिए या फिर नहीं खरीदना चाहिए।
इस फोन के अंदर वह कौन-कौन सी अच्छी-अच्छी क्वालिटीज प्रदान की जा रही है, इसके कीमत साथ ही इस फोन को कुल कितने अलग-अलग वेरिएंट्स में मार्केट के अंदर लॉन्च किया जा रहा है।
इस फोन को पहली बार कब लांच किया गया था यहां तक कि यदि आपको ऑफर चाहिए तो आप कौन से बैंक का पेमेंट गेटवे का उपयोग कर सकते हैं। सब के बारे में हमने इस आर्टिकल के अंदर हमने विस्तरित रूप से बताया हुआ है।