Table of Contents
तैयार हो जाओ एक बार फिर वीवो कंपनी अपना न्यू स्माटफोन Vivo x100 Ultra 5G Dual Sim 16Gb रैम को लॉन्च करने वाली है। वीवो x100 अल्ट्रा स्मार्टफोन काफी पावरफुल और दमदार होने वाला है। वीवो कंपनी के इस फोन में डीएसएलआर जैसे दमदार कैमरे का यूज़ किया गया है।
इतना ही नहीं इस फोन में100X तक ज़ूम कर सकते हैं बता दे यह फोन इसी साल 2024 के अंत तक लांच किया जा सकता है। इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है नीचे हम आपको इसके लॉन्च डेट, प्राइस से जुड़ी सारी जानकारी बताने वाले हैं।
Vivo X100 Ultra Launch Date In India
बता दे वीवो x100 अल्ट्रा स्मार्टफोन की Announced 13 मई 2024 को की गई थी जिसके बाद इस के फीचर की जानकारी भी सामने आ गई थी जिस वजह से यूजर बेसब्री से इस फोन के लॉन्च होने का इंतजार करना है। बता दे हाल ही में रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आ गई है कि इस यह फोन इसी साल 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो तैयार हो जो कुछ रिपोर्ट की माने तो यह फोन 2024 सितंबर के अंत तक लांच किया जा सकता है। लेकिन बता दे यह घोषणा कंपनी द्वारा नहीं की गई है यह जानकारी सिर्फ रिपोर्ट के अनुसार है।
Vivo X100 Ultra 5G Price In India, जाने क्या हैं प्राइस
अब अगर Vivo x100 Ultra 5G Dual Sim 16Gb के प्राइस की बात करें तो कंपनी द्वारा इसके प्राइस की जानकारी भी सामने नहीं आई है लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार इसका प्राइस 49,999 से 59,999 के बीच हो सकता है। यह स्मार्टफोन मार्केट में इस प्राइस लॉन्च किया जा सकता है।
इसमें कई ऑफर भी देखने को मिल सकते हैं बता दे इस फोन में 2000 से 5000 तक का डिस्काउंट देखने को मिल सकता है। जिसके साथ यह फोन आपको 49,999 से 47,999 की बीच पर मिलेगा इस के साथ इस फोन को आप 7000 ईएमआई के साथ डाउन पेमेंट पर भी इस फोन को अपने घर ले जा सकते हैं।
Vivo x100 Ultra 5G, जाने इसके सुपर डिस्प्ले के बारे मे
सबसे पहले इसके डिस्प्ले की तरफ बात की जाए तो रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जाने वाली है और डिस्प्ले का टाइप LTPO AMOLED का होने वाला है। इसका डिस्प्ले इमेज रेसोलुशन 1440 x 3200 पिक्सल का होने वाला है।
इसका रेश्यो 20:9 है और स्मार्टफोन क्वालकॉम SM8650-AB स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 (4 एनएम) प्रोसेसर का यूज़ किया गया है और इस फोन को भी एंड्रॉयड 14 और OriginOS 4 पर रन किया जा सकता है।
Vivo X100 Ultra 5G Camera, जाने इसके कैमरा क्वालिटी के बारे मे
इसके कैमरे की बात की जाए तो यह भी तीन रियर कैमरे के साथ मार्केट में उपलब्ध किया गया जाने वाला है। जिसका पहला में कैमरा 200 एमपी का होने वाला है और दूसरा कैमरा 50 एमपी का और तीसरा कैमरा भी 50 एमपी का दिया जाने वाला है।
इसके अलावा इस रियर कैमरे से आप 8K क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और फीचर के तौर पर लेजर एएफ, पैनोरमा, एचडीआर, ज़ीस ऑप्टिक्स, एलईडी फ्लैश, 3डी एलयूटी आयात जैसे फीचर दिए गए हैं। अगर इसकी सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 50 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया जाने वाला है।
जिसमें आप 4K की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और फीचर के तौर पर एचडीआर जैसे फीचर ऐड किए गए हैं इसी के साथ एक शानदार कैमरे को आप ज़ूम अप to 100× डिजिटल ज़ूम 3.7 x ऑप्टिकल जूम कैमरा भी मिलने वाला है।
Vivo x100 Ultra 5G Dual Sim 16Gb Features, जाने इसके बेस्ट फीचर के बारे मे
कंपनी द्वारा इस फोन को तीन वैरायटी के साथ मार्केट में उपलब्ध किया जाने वाला है जिसकी पहले वैरायटी 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम की होने वाली है और दूसरी वैरायटी 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12gb रैम की होगी।
इसकी लास्ट वैरायटी 16 जीबी रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज वाली होने वाली है और साथ ही यह दमदार स्मार्टफोन 5500 mAh की बैटरी के साथ मार्केट में उपलब्ध किए जाने वाला है। इसमें 80W की वायर्ड चार्जिंग दी जाने वाली है और साथ ही 30W की वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन भी दिया जाने वाला है। फास्ट चार्जर के साथ आप इस फोन को सिर्फ 30 मिनट में हंड्रेड परसेंट चार्ज करके पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं।
Related Post:
Vivo V26 Pro Smart Phone: लड़कियों को दीवाना बनाने जल्दी वीवो लॉन्च करेगा मिलेंगे ढेर सारे फीचर
Nokia 7610 5G Latest Smartphone: 4500 mAh बैटरी को चार्ज करने के लिए मिलेगा 44W की चार्जिंग
Vivo x100 Ultra 5G Dual Sim 16Gb से जुड़े कुछ जबाब (FAQs)
What is the price of Vivo X100 Ultra in India?
वीवो x100 अल्ट्रा के प्राइस की बात करें तो कंपनी द्वारा इसके प्राइस की जानकारी भी सामने नहीं आई है लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार इसका प्राइस 49,999 से 59,999 के बीच हो सकता है।
Is Vivo X100 Ultra coming?
हाल ही में रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आ गई है कि इस यह फोन इसी साल 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
What is the processor of Vivo X100 Ultra?
वीवो x100 अल्ट्रा स्मार्टफोन क्वालकॉम SM8650-AB स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 (4 एनएम) प्रोसेसर का यूज़ किया गया है।
What is the Vivo X100 Ultra Battery?
वीवो x100 अल्ट्रा स्मार्टफोन 5500 mAh की बैटरी के साथ मार्केट में उपलब्ध किए जाने वाला है और इसमें 80W की वायर्ड चार्जिंग दी जाने वाली है।
What is the Vivo X100 Ultra RAM?
पहले वैरायटी 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम की होने वाली है और दूसरी वैरायटी 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12gb रैम की होगी और साथ ही इसकी लास्ट वैरायटी 16 जीबी रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज वाली होने वाली है।